Image Credit: Canva

बहुत कम लोग जानते हैं सेविंग्स के ये 8 बड़े नियम

by Roopali Sharma | JAN 27, 2025

क्या आप जानते हैं कि आप प्राइवेट जॉब करते हैं या सरकारी? आपको हर महीने कितना पैसा बचाना चाहिए? बचत के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए

Image Credit: Canva

 अनुशासन और स्मार्ट विकल्पों के साथ, आप अपने पैसे का नियंत्रण अपने हाथ में ले सकते हैं और वह जीवन जी सकते हैं जिसके आप हकदार हैं 

Image Credit: Canva

 यदि आपका Monthly Expenditure 30,000 रुपये है, तो आसान पहुंच के लिए लिक्विड बचत खाते में 3,60,000 रुपये बचाने का लक्ष्य रखें

Image Credit: Canva

Maintain Emergency Fund

अपनी Gross Income का कम से कम 10% बचाएं और 20% निवेश करें. आप म्यूचुअल फंड या इंडेक्स फंड में निवेश कर सकते हैं, यह सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है

Image Credit: Canva

Save & Invest Wisely

डिजिटल भुगतान की आसानी के कारण कई लोग अपने UPI लेनदेन को अनदेखा कर देते हैं. अपने UPI भुगतान इतिहास की नियमित रूप से जाँच करें 

Image Credit: Canva

Keep Tack of UPI Payments

सैलरी मिलते ही उन चीजों को ऑफर के चक्कर में या बेवजह न खरीदें जो आपके इस्तेमाल का न हो. इस तरीके से आप हर महीने अपनी सैलरी का 30% हिस्सा बचा सकते हैं 

Image Credit: Canva

Spend Less Than Earn

 इसके अलावा फालतू खर्चों की एक लिस्ट बनाएं, जिसे आप हर महीने बेवजह खर्च करते हैं, यकीन मानिए अपनी सैलरी का करीब 10% हिस्सा फिजूल में खर्च कर देता है  

Image Credit: Canva

Save 10% Amount

Respected Clients & colleagues को चुनने के लिए पर्याप्त कमाई करना सिर्फ़ पैसे कमाने के बजाय काम की संतुष्टि को बेहतर बनाता है

Image Credit: Canva

Respectful People

पैसे को अपने जीवन पर हावी न होने दें, रिश्तों और शौक पर भी ध्यान दें. अगर आप उस समय को परिवार के साथ बिताने या शौक पूरे करने में सक्षम हैं, तो ऐसा करें

Image Credit: Canva

Balance Money with Life’s

अगर आप इस फॉर्मूले से 10 साल तक बचत और  Investment करते रहें तो फिर आपको भविष्य में आर्थिक संकट से जूझना नहीं पड़ेगा

Image Credit: Canva

मोदी सरकार की कौन सी योजना दे रही है महिलाओं को 10 लख रुपए सालाना
Find out More