Image Credit: Google

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के टिप्स

by Roopali Sharma | jun 24, 2025

2025 में साइबर अपराधी पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। फर्जी वेबसाइट, नकली ऑफर, और AI-पावर्ड फिशिंग जैसे नए हथकंडे इस्तेमाल हो रहे हैं, जिससे आम यूज़र भी आसानी से शिकार बन सकता है

Image Credit: Canva

ऑनलाइन फ्रॉड के नए तरीके

अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए अलग-अलग और मजबूत पासवर्ड रखें। पासवर्ड में बड़े, छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें

Image Credit: Canva

मजबूत पासवर्ड बनाएं

सिर्फ पासवर्ड से काम न चलाएं। हर जरूरी अकाउंट में MFA ऑन करें, जिससे कोई भी आपके अकाउंट में बिना आपकी अनुमति के न घुस सके

Image Credit: Canva

मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

कोई भी अनजान लिंक, ईमेल या कॉल पर क्लिक न करें। बैंक या सरकारी संस्थान कभी भी आपकी पर्सनल डिटेल्स फोन या ईमेल पर नहीं मांगते

Image Credit: Canva

फर्जी कॉल से सावधान

पब्लिक वाई-फाई पर कभी भी बैंकिंग या पर्सनल ट्रांजैक्शन न करें। जरूरत पड़े तो VPN का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहे

Image Credit: Canva

सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन 

अपने मोबाइल और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर, ब्राउज़र और सिक्योरिटी टूल्स को हमेशा अपडेट रखें। इससे नए वायरस और मालवेयर से बचाव होता है

Image Credit: Canva

सॉफ्टवेयर और ऐप्स अपडेट 

बहुत सस्ते या “असली से भी अच्छा” ऑफर वाली वेबसाइट्स पर खरीदारी न करें। हमेशा ऑफिशियल या भरोसेमंद वेबसाइट्स से ही ट्रांजैक्शन करें

Image Credit: Canva

फर्जी वेबसाइट्स और ऑफर्स

अपना मोबाइल नंबर, पता, OTP, या बैंक डिटेल्स सोशल मीडिया या किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें

Image Credit: Canva

निजी जानकारी शेयर न करें

अपने बैंक और पेमेंट ऐप्स में ट्रांजैक्शन अलर्ट ऑन रखें। कोई भी अनजान या संदिग्ध ट्रांजैक्शन दिखे तो तुरंत बैंक को सूचित करें

Image Credit: Canva

संदिग्ध ट्रांजैक्शन पर अलर्ट

समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट और बैंक स्टेटमेंट चेक करें, ताकि कोई फ्रॉड एक्टिविटी जल्दी पकड़ में आ सके

Image Credit: Canva

अकाउंट्स की निगरानी

फायरवॉल, एंटीवायरस और ब्राउज़र गार्ड जैसे इंटरनेट सिक्योरिटी टूल्स का इस्तेमाल करें, ये आपको मालवेयर और स्कैम से बचाते हैं

Image Credit: Canva

सिक्योरिटी टूल्स का इस्तेमाल

अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाएं, तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं। जितनी जल्दी एक्शन लेंगे, नुकसान उतना कम होगा

Image Credit: Canva

शिकायत कहां करें

सरकार अब दे रही हैं, 5 लाख का फ्री लोन महिलाओं को
Find out More