Image Credit: Canva
इन टिप्स के साथ Housewives प्लान करें अपना Future
by Roopali Sharma | DEC 02 , 2024
हर महिला कोशिश करती है कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे सेव करें. कई महिला पैसे सेव करने की कोशिश तो करती है पर उनसे पैसे सेव नहीं हो पाते हैं
Image Credit: Canva
हम आपको कुछ ऐसी Financial Planning Tips देंगे जिससे आप घर खर्च के साथ-साथ कुछ इन्वेस्टमेंट अपने भविष्य के लिए भी कर सकते हैं
Image Credit: Canva
हमारे पास जब एक लक्ष्य होता है तो हम ज्यादा से ज्यादा पैसे सेव कर पाते हैं. ऐसे में आप भी एक फाइनेंशियल गोल बना सकते हैं
Image Credit: Canva
Keep Financial Goals Mind
आपको हर महीने का एक बजट बनाना चाहिए. और कोशिश करें कि आप बजट के हिसाब से ही पैसे खर्च करें
Image Credit: Canva
Budget
आप हर महीने इस फंड में एक निश्चित राशि जमा करवाएं. इसके अलावा आप इस फंड को बनाने के लिए सेविंग अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Emergency Fund
आपको भी सही जगह पर पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए. आप चाहें तो इसके लिए FD या फिर म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Investment
हर महिला को अपनी सालाना सैलरी का करीब 10 गुना बड़ा लाइफ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए. साथ ही मे
डिकल इंश्योरेंस
भी जरूर लें
Image Credit: Canva
Life Insurance
ये
Financial Planning
के नियम, जिन्हें अगर आपने अपना लिया तो आपको जिंदगी में कभी पैसों की दिक्कत से नहीं जूझना पड़ेगा
Image Credit: Canva
पैसा कमाना है तो अब नहीं उठाना पड़ेगा रिस्क!
Find out More