Image Credit: Canva

किन बीमारियों का होता है फ्री में Treatment?

by Roopali Sharma | APR 12,  2025

बीमारी कभी उम्र और पैसे देखकर नहीं आती है. लेकिन, जब इलाज की बात आती है तब Financial तौर पर स्थिर रहने की जरूरत है

Image Credit: Canva

 ऐसे में भारत सरकार ने 2018 में आयुष्‍मान भारत योजना शुरू किया था.  इस योजना का नाम बदलकर PM Jan Arogya Yojana कर दिया गया था

Image Credit: Canva

इस स्कीम में सभी बड़ी-बड़ी बीमारियां कवर होती है. योजना में 5 लाख रुपये का Insurance मिलता है

Image Credit: Canva

इसके अलावा देशभर में 29,000 से ज्यादा अस्पतालों में Cashless & Paperless Health Services की सुविधा भी मिलती है

Image Credit: Canva

इस योजना में कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू और knee Replacement जैसे गंभीर बीमारियों का इलाज होता है

Image Credit: Canva

लेकिन मोतियाबिंद और मलेरिया समेत कई बीमारियां का इलाज केवल सरकारी अस्पताल में होती है. इन बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल से हटा दिया गया है

Image Credit: Canva

मोटापा कम करने, सुंदर दिखने के लिए Cosmetic Surgery, टैटू हटवाना हो, प्लास्टिक सर्जरी करवानी हो तो आयुषमान कार्ड काम नहीं आएगा

Image Credit: Canva

आयुष्मान कार्ड भी बाकी Mediclaim की तरह ही है.  इसके लिए भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है

Image Credit: Canva

योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को आयुष्‍मान कार्ड बनवाना होता है. इसके  लिए Online & Offline दोनों मोड में अप्लाई किया जाता है

Image Credit: Canva

Post Office की धांसू स्कीम! बस ब्याज से कमाएं ₹2 लाख
Find out More