Image Credit: Canva

क्या आपको अपना पैसा Save या Invest करना चाहिए?

by Roopali Sharma | APR 08,  2025

आमतौर पर लोग Saving और निवेश को एक ही समझ लेते हैं लेकिन ये दोनों अलग-अलग टर्म है जिसका मतलब अलग-अलग होता है

Image Credit: Canva

दोनों ही एक Financial Planning बनाने के लिए जरूरी है. अब यहां पर मुख्य सवाल यह है कि कितना बचाना है और कितना निवेश करना है. आइए जानते है 

Image Credit: Canva

बचत भविष्य की जरूरतों के लिए पैसे अलग रखने की प्रक्रिया है. भारत में ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करके पैसे बचाते हैं

Image Credit: Canva

What Is Saving

इंवेस्टिंग या निवेश, Financial Instruments में पैसा लगाने को कहते हैं जिसमें लॉन्ग टर्म पैसा या नियमित इनकम उत्पन्न करने की क्षमता होती है

Image Credit: Canva

What Is Investing

आपको कितना बचाना है और कितना निवेश करना है यह आपके Financial लक्ष्यों, समय और आपकी जोखिम लेने की शक्ति पर निर्भर करता है

Image Credit: Canva

How Much to Save & Invest

अगर आपकी कोई ऐसी ज़रूरत है जिसे 1 से 3 साल के अंदर पूरा करना है, तो आप कम जोखिम वाले विकल्प चुनें. जैसे बैंक FD, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स

Image Credit: Canva

Emergency Goals

अगर आपका रिटायरमेंट जैसा कोई लंबी अवधि का लक्ष्य है, तो आप अपने फंड को लंबी अवधि के निवेश विकल्प में निवेश कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Long-Term Goal

अपनी Income के अनुसार एक Strategy बनाएं, जिसमें आपको दोनों का फायदा मिले और आपकी जरूरतें भी  पूरी हों

Image Credit: Canva

Post Office की धांसू स्कीम! सरकार की गारंटी के साथ!
Find out More