Image Credit: Canva

ये बैंक दे रहे हैं सस्ती Rate पर कार लोन, जानिए!

by Roopali Sharma | APR 09,  2025

नई कार खरीदने का ख्वाब अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है, खासकर जब आपके पास कार लोन का ऑप्शन  मौजूद हो

Image Credit: Canva

लेकिन इस आसान सुविधा के साथ कुछ जरूरी बातें भी जुड़ी हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना आपकी जेब पर भारी पड़  सकता है

Image Credit: Canva

कार लोन के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है. अगर Credit Score कम है तो बैंक लोन पर ज्यादा ब्याज दर चार्ज  करते हैं

Image Credit: Canva

अगर आप ₹1 लाख का लोन 5 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं, तो अलग-अलग बैंकों में आपको कितनी EMI चुकानी होगी जानिए 

Image Credit: Canva

अगर आप कम EMI चाहते हैं तो Indian Overseas Bank (IOB) में आपको  ₹2,047 से  ₹2,115 तक की EMI  देनी होगी

Image Credit: Canva

PNB भी कार लोन पर 0.25% प्रोसेसिंग फीस लेते हैं, जिसमें न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹1,500– ₹15,000 की सीमा तय की गई है

Image Credit: Canva

SBI की ब्याज दर 9.10% से 10.15% के बीच है, जिससे EMI  ₹2,081– ₹2,132 तक जाती है. हालांकि यह EMI रेंज सबसे ऊंची है

Image Credit: Canva

बात EMI की हो या प्रोसेसिंग फीस की, अगर आप बिना जांच-पड़ताल के कार लोन  ले लेते हैं, तो हर महीने आपकी जेब से ज्यादा पैसा निकल सकता है

Image Credit: Canva

कार लोन लेते समय सिर्फ ब्याज दर या EMI को न देखें, बल्कि Processing Fees और अन्य शर्तों की भी अच्छी तरह तुलना करें

Image Credit: Canva

क्या हैं PPF स्कीम का Extension करने के नियम? जानिए 
Find out More