Budget 2024: करोड़ों टैक्सपेयर्स को मिली राहत इस बजट से

Budget 2024: करोड़ों टैक्सपेयर्स को मिली राहत इस बजट से 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष के लिए बजट पेश कर दिया है

 बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने Income Tax Slabs में कोई बदलाव नहीं किया

हालांकि एक खास राहत जरूर दी और वह यह कि सरकार कुछ पुरानी टैक्स डिमांड को Withdrawl करेगी

इससे 1 करोड़ करदाताओं को फायदा होगा

इस बार के बजट में Personal Income Tax के मामले में और कोई राहत नहीं दी गई है

उम्मीद की जा रही थी कि शायद आयकर स्लैब्स, डिडक्शंस को लेकर कुछ घोषणाएं की जाएं

आम चुनावों से पहले पेश किए गए इस बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ

यहां तक कि बाहर से आने वाले सामानों के लिए Import Duty के मामले में भी बदलाव नहीं किए गए

Budget 2024: आम जनता के लिए खुला खजाना, मिलेगी फ्री बिजली
Find out More