Budget 2024: बजट के बाद, इन शेयरों में मचेगी धूम!

Budget 2024: बजट के बाद, इन शेयरों में मचेगी धूम!

Investors उन सेक्टर के बारे में जानना चाहते हैं, जिनमें बजट के बाद शानदार मुनाफा हो सकता है

मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए Spark Capital Wealth Management  के डायरेक्टर देवांग मेहता से बातचीत की

उन्होंने कहा कि उन सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं, जिन्हें सरकार के Capital Expenditure से फायदा होगा

ये क्षेत्र बजट के बाद भी निवेश के लिए आकर्षक दिख रहे हैं

उन्होंने कहा कि निवेशकों को स्टॉक मार्केट में उतार- चढ़ाव को स्वीकार करना होगा

 सरकार Infrastructure पर निवेश बढ़ा रही है. 2019-20 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खर्च GDP का 1.13% था

बजट में सरकार के तय टारगेट के हिसाब से यह वित्त वर्ष में GDP के 3.3% तक रहेगा

सरकार ग्रामीण इलाकों में रोजगार के मौके पैदा करने के लिए Rural Infrastructure पर निवेश का ऐलान कर सकती है

Production Linked Incentive (PLI) स्कीम का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है

ऐसे में इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके बन सकते हैं

 Infrastructure, Capital Goods, Energy Efficiency और हेल्थकेयर सेक्टर अच्छे दिख रहे हैं

इन सेक्टर को न सिर्फ बजट में होने वाले ऐलान से सपोर्ट मिलेगा बल्कि इन्हें आर्थिक वृद्धि दर बढ़ने का भी सीधा फायदा होगा

2024 में स्टॉक मार्केट्स में छोटे-बड़े हर तरह के स्टॉक्स में तेजी का माहौल है

Budget 2024: बजट में, आम आदमी को मिल सकती है खुशखबरी!
Find out More