Budget 2024: NPS बचाएगा और टैक्स, बजट में हो सकते हैं ये बदलाव
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 23 जुलाई को बजट (Budget 2024) पेश करने वाली है
बजट 2024-25
इस बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं और इनमें एक नेशनल पेमेंट स्कीम यानी NPS के तहत मिलने वाली अतिरिक्त टैक्स छूट का दायरा बढ़ाने की उम्मीद शामिल है
टैक्स छूट का दायरा बढ़ाने की उम्मीद
सरकार ने साल 2015-16 में NPS में 50,000 रुपये तक के अतिरिक्त टैक्स डिडक्शन की इजाजत दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री इस लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं
लिमिट को बढ़ाने का ऐलान
कोई भी व्यक्ति पुरानी टैक्स व्यवस्था में धारा 80CCD (1B) के तहत नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में अपने योगदान के लिए 50,000 रुपये तक की कटौती का लाभ उठा सकता है
पुरानी स्कीम का लाभ
इस स्कीम के तहत कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी के 10 फीसदी तक योगदान पर टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. जो कि सेक्शन 80C की कुल 1.5 लाख रुपये तक की निवेश की सीमा के तहत आता है
टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं
मोदी सरकार के इस बजट से उम्मीद ये भी है कि एनपीएस को नई टैक्स रीजीम में भी छूट दी जाए
NPS को नई टैक्स रीजीम में भी छूट
अगर सरकार इस तरह का फैसला लेती है, तो इसका एक फायदा ये भी होगा कि ओल्ड टैक्स रिजीम की तरह ही नई कर व्यवस्था में शिफ्ट होने के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है
नई टैक्स रिजीम व्यवस्था
PFRDA ने 2023-24 में गैर-सरकारी क्षेत्रों से एनपीएस में 947,000 नए ग्राहक जोड़े, जिससे NPS की साल-दर-साल 30.5% बढ़कर 11.73 लाख करोड़ रुपये हो गई है