सैलरी में होगा डबल इजाफा, बजट में होगा बड़ा ऐलान

सैलरी में होगा डबल इजाफा, बजट में होगा बड़ा ऐलान

सैलरी में होगा डबल इजाफा, बजट में होगा बड़ा ऐलान

2023 की तरह नए साल 2024 भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए कई तोहफे लेकर आने वाला है

नए साल में कर्मचारी के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है

नवंबर और दिसंबर का डेटा आना बाकी है जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि नए साल में कितना DA बढ़ेगा

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार DA बढ़ाने का ऐलान बजट में कर सकती है

केंद्रीय कर्मचारियों को 46% DA का फायदा मिलता है. ये जुलाई से दिसंबर 2023 तक लागू किया गया है

DA में अगली बढ़ोतरी जनवरी 2024 में होगी, इसकी घोषणा होली के आसपास होने की उम्मीद है

2023 में जनवरी और जुलाई को मिलाकर कुल 8% DA बढ़ाया गया है और अब अगला DA साल 2024 में रिवाइज किया जाएगा

30 नवंबर को लेबर मिनिस्ट्री ने AICPI इंडेक्स के अक्टूबर के आंकड़े जारी किए हैं

जिसमें 0.9 अंकों की बढ़ोतरी के बाद संख्या 138.4 पर पहुंच गई है और DA स्कोर 49% के करीब पहुंच गया है

ऐसा माना जा रहा है कि नए साल में DA में 4% या 5% की बढ़ोतरी हो सकती है

केंद्र सरकार के लाए 7वें वेतन आयोग के तहत DA 50% तक पहुंचने पर DA को बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा

DA की अगली दरों का ऐलान बजट के समय या फरवरी-मार्च महीने में हो सकता है, क्योंकि अगले साल अप्रैल से मई के बीच लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद है

इस दौरान आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. इसके बाद केंद्र सरकार DA में बढ़ोतरी नहीं कर सकेगी

अगर DA 4% और बढ़ जाए तो यह 50% हो जाएगा, इसका फायदा 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा

Union Budget 2024: क्या नियम है टैक्स को आसान बनाने के
Find out More