Budget 2024: सरकार का, लाडली बहना योजना पर रहेगा फोकस

Budget 2024: सरकार का, लाडली बहना योजना पर रहेगा फोकस

 क्या भारत कभी अमेरिकी अर्थव्यवस्था की बराबरी कर पाएगा!

यह सपना आने वाले कल का है जब भारत का शुमार दुनिया की तीन टॉप इकोनॉमी में होगा

 इसे पूरा करने की राह धीरे-धीरे पीएम मोदी तैयार भी कर रहे हैं

GDP ग्रोथ रेट, एजुकेशन जैसे कई मुकाम पार करके इस मंजिल को हासिल किया जाएगा

 इन मुकाम को कैसे पार किया जाएगा? इसी पर मनीकंट्रोल हिंदी से देश के Senior Economist अभीक बरूआ ने बातचीत की

पीएम किसान जैसी योजनाओं पर मिलने वाले वाला पैसा बढ़ाना होगा

ये वो मांग है जो आम आदमी बजट से चाहता है. इससे कहीं लोगों के लिए सोशल सिक्योरिटी बढ़ेगी

सरकार को बेरोजगार और महंगाई को हैंडल करना होगा क्योंकि ये दोनों ही आम आदमी से जुड़े हैं

सरकार को केपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाना होगा. इससे दो फायदे होंगे

पहला, रोजगार के मौके बढ़ेंगे और दूसरा Ease Of Doing Business में इनडायरेक्टली फायदा होगा

लाडली बहना जैसी योजना को पूरे देश के लिए लाना होगा

सरकार को ऐसी योजनाएं लानी होगी जिससे महिलाओं का पार्टिसिपेशन इकोनॉमी में बढ़े

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सरकार को कदम उठाने की जरूरत है

Budget 2024: क्यों मनाई जाती है Halwa Ceremony?
Find out More