सिर्फ एक बार लगाएं ये पेड़,
सालों तक छापेंगे नोट!
Moneycontrol News April 13, 2024
By Roopali Sharma
नौकरी छोड़कर आज कल बहुत से युवा खेती के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं
अगर आप भी खेती करके बंपर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं
हम बात कर रहे हैं सुपारी की खेती के बारे में. सुपारी उत्पादन में भारत पहले नंबर पर है
विश्व का लगभग 50 प्रतिशत सुपारी का उत्पादन अकेले भारत में ही होता है
सुपारी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, इसलिए कई तरह की बीमारियों से बचाव के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है
ऐसे में हमारे देश में ही सुपारी की बहुत ज्यादा मांग है, जिसके चलते यह ऊंचे दामों पर बिकती हैं. इसकी खेती से किसान तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं
सुपारी की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है. हालांकि दोमट चिकनी मिट्टी इसके लिए बेहतर माना जाता है
सुपारी के पौधों की खेती बीज से पौधों को तैयार करने यानी नर्सरी तकनीकी से करते हैं
सुपारी की खेती जुलाई में लगाना बेहतर होता है. खाद के लिए आप गोबर की खाद या
कंपोस्ट खाद
का इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा
मार्केट में किसानों को सुपारी के अच्छे दाम मिलते हैं. ये 400-600 रुपये प्रति किलो तक बिकती है
अगर केवल एक एकड़ में भी कोई किसान सुपारी की खेती करे, तो उसी से वह तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं
ये फूल बना देगा लखपति, ऐसे करें लाखों की कमाई!
Find out More