Business Idea: बंजर पड़ी जमीन में करें ये खेती, दोगुनी होगी कमाई

Business Idea: बंजर पड़ी जमीन में करें ये खेती, दोगुनी होगी कमाई

अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं

 हम बात कर रहे हैं जादुई फूलों की खेती के बारे में। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे घाटा लगने के चांस बेहद कम है

इसे जादुई फूल यानी कैमोमाइल फूल के नाम से जाना जाता है. इन फूलों से भी दवाइयां बनाई जाती हैं

जादुई फूलों की मांग आयुर्वेद कम्पनी में ज्यादा है. ऐसे में बहुत से लोग इस फूलों की खेती करने लगे हैं

 एक एकड़ जमीन में 5 क्विंटल जादुई फूल उग आते हैं. वहीं एक हेक्टेयर में करीब 12 क्विंटल तक जादुई फूलों की पैदावार हो जाती है

इस खेती की लागत करीब 10,000-12,000 रुपये आती है 

इस फूल की  खेती की फसल 6 महीने में तैयार हो जाती है

6 महीने में किसान लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं

इन फूलों की चाय भी बनाकर पी जाती है. इसकी चाय से डायबिटीज जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है

Business Idea: Extra कमाई के लिए, शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस!
Find out More