यह जापानी पौधा सौभाग्य के साथ करेगा मालामाल! 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 19, 2024

अगर आप भी कम निवेश के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ये खबर आपके लिए है

आज हम आपके लिए एक खास बिजनेस लेकर आए हैं जिसमें आपको इन्वेस्ट कम करना है और मुनाफा लाखों में होगा

बोन्साई प्लांट (Bonsai Plant) एक ऐसा पौधा है जिसको आजकल गुडलक माना जाता है

इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस में सजावट के लिए भी किया जाता है. इसकी वजह से आजकल इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है

बता दें अगर आप ये बिजनेस छोटे पैमाने पर शुरू करेंगे तो करीब 5 हजार रुपये का निवेश होगा. वहीं, थोड़ा स्केल बढ़ाएंगे तो 20 हजार रुपये तक का खर्च  आएगा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको साफ पानी, रेतीली मिट्टी या रेत, गमले और कांच के पॉट, जमीन या छत की जरूरत पड़ेगी

बोन्साई की जरूरत और प्रजाति के हिसाब से आप एक हेक्टेयर में 1500 से 2500 पौधे लगा सकते हैं

बोनसाई प्लांट को तैयार होने में कम से कम दो से पांच साल का समय लगता है

इससे आपको 4 साल बाद 3 से 3.5 लाख रुपये की कमाई होने लगेगी

खास बात यह है कि आपको हर साल Replantation करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बांस के पौधे करीब 40 साल तक चलते हैं

घर बैठे करें मोती की खेती, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Find out More