यह छोटा-सा जानवर किसी लॉटरी से कम नहीं!

by Roopali Sharma | SEP 30, 2024

बकरी पालन को अक्सर गरीबों का एटीएम कहा जाता है, और इसके पीछे कई मजबूत कारण है

Animal Experts के मुताबिक, गाय-भैंस और Poultry Farming के मुकाबले बकरी  पालन न केवल आसान है, बल्कि सस्ता भी है. जरूरत है तो बस वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की

बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें न सिर्फ दूसरों को रोजगार दिया जा सकता है. बल्कि खुद भी अच्छी इनकम की जा सकती है

बकरी पालन में मुनाफा कमाने के साथ-साथ सरकारी ग्रांट्स भी मिल सकती हैं.  बकरी से मिलने वाले उत्पादों जैसे दूध, मांस और चमड़ा की बाजार में अच्छी मांग है

भारत में बकरियों की लगभग 20 नस्लें हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में जमुनापारी  और बरबरी सबसे उपयुक्त मानी जाती हैं

गाय-भैंस के मुकाबले बकरी का चारा भी सस्ता पड़ता है. जहां गाय-भैंस का  चारा 100 रुपये तक पहुंचता है, वहीं बकरियों का चारा केवल 20 रुपये में  उपलब्ध हो जाता है

बकरी पालन में सही तकनीक का उपयोग करके इसे किसी भी खेती या उद्योग से कम नहीं आंका जा सकता. इससे मुनाफा कई रूपों में मिलता है

 बकरी को किसी भी समय बेचा जा सकता है. जिससे तुरंत धन प्राप्त किया जा सकता है. इसी कारण से बकरी को  “गरीबों का ATM” कहा जाता है

 अब ना रहे किसी के मोहताज करें घर बैठे अपना Business
Find out More