क्यों ला रही है परवल की खेती इतनी कमाई!

Moneycontrol News May 04, 2024

By Roopali Sharma

परवल की खेती से इतनी कमाई इसलिए हो रही है क्योंकि आप परवल को अपने घर में गमले में आसानी से उगा सकते हैं

परवल की सब्जी को लोग बड़े शौक से खाते हैं. खासतौर पर भरवा परवल की सब्जी बहुत पसंद की जाती है

अगर आपको भरवां परवल पसंद या फिर परवल की भुजिया पसंद है तो फिर आप भी आसानी से गार्डन में उगा सकते हैं

हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गमला में भी परवल का पौधा उगा सकते हैं

परवल का पौधा उगाने के लिए बीज, खाद, मिट्टी, गमला और पानी की जरूरत हैं

परवल का पौधा लगाने के लिए सही बीज का होना बहुत ज़रूरी है. बीज भंडार में एक से एक अच्छे किस्म के बीज आसानी से मिल जाते हैं

परवल के बीजों को एक दिन के लिए पानी में भिगो दें

अब जिस मिट्टी को आप गमले में डालना चाहते हैं उसे एक दिन के लिए धूप में रख दें

अब अगले दिन मिट्टी में एक मग खाद डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले और उसे  गमले में डालें. उसके बाद मिट्टी में लगभग 1 से 2 इंच गहरा बीज दबाकर ऊपर  से थोड़ी मिट्टी डाल दें

पौधे से कीड़ों को दूर रखने के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे

जब पौधा 4-5 फीट बड़ा हो जाए तो उसके आसपास कुछ लकड़ियाँ लगाकर रस्सी बांध दें, जिससे पौधा ना फ़ैले

परवल का पौधा 4 से 5 फीट बड़ा नहीं हो जाता तब तक आप उसे तेज धूप से बचाकर ही रखें

जब आपका पौधा बड़ा हो जाए तो आप उसमे सप्ताह में दो से तीन बार पानी डालें. समय-समय पर पौधे में खाद जरूर डाले

इससे लगभग आठ से नौ महीने बाद पौधे में फल दिखाई देने लगते हैं. जब यह खाने योग्य हो जाए तो आप उसका कई प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं

अगर आपके पास परवल की अच्छी और बड़ी मात्रा में पैदावार है तो आप इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

केले के खाद की बढ़ी डिमांड, होगी अब शानदार कमाई!
Find out More