बन जाओ करोड़पति अपने बगीचे की जमीन से!
आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं
हम बात कर रहे हैं केले की खेती के बारे में. केला की खेती नकदी फसल है
इसमें किसानों को तुरंत पैसे मिलते हैं. आज कल किसान केले के खेती के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं
एक्सपर्ट्स का मानना है बाकी फसलों के मुकाबले केले में जोखिम कम है
केले की फसल उगाने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करने से लागत कम हो जाती है. किसानों को
गोबर की खाद
का इस्तेमाल करना चाहिए
केले की कटाई के बाद जो कचरा बचता है उसे खेत के बाहर नहीं फेंकना चाहिए. इसे खेत में ही पड़ा रहना चाहिए, जो कि खाद का काम करता है
केले के पौधों को लगाने के बाद ये 5 साल तक फल देते हैं. इनकी देख रेख बेहद जरूरी है
सिंघापुरी के रोबेस्टा नस्ल के केले खेती के लिए बेहतर मानते जाता है. इससे उपज अधिक मिलती है
किसानों का मनना है कि केले की खेती में रिस्क कम और फायदा अधिक है. इसी कारण किसान केले की खेती की ओर रूख कर रहे हैं
एक पौधा करीब 60 से 70 किलो की पैदावार दे सकता है
एक बीघे केले की खेती करने में करीब 50,000 रुपये लागत आती है. इसमें दो लाख रुपये तक की आसानी से बचत हो जाती है
महिलाएं घर बैठे कम बजट में शुरू करें ये बिजनेस
Find out More