काले टमाटर का कमाल, हो जाएंगे मालामाल

काले टमाटर का कमाल, हो जाएंगे मालामाल 

काले टमाटर का कमाल, हो जाएंगे मालामाल 

अगर आप भी लीक से हटकर कोई एग्री बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो काले टमाटर की खेती कर सकते हैं 

काले टमाटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है जिसका फायदा उठाकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

काले टमाटर की सबसे बड़ी खासियत है कि  कैंसर के मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद हैं 

काले टमाटर की खेती पहले इंगलैंड में शुरू हुई थी लेकिन अब इस सुपरफुड को भारत में भी उगाया जा रहा है

इंडिगो रोज रेड और बैंगनी टमाटर के बीजों को आपस में मिलाकर एक नया बीज तैयार किया गया। जिसमें हाइब्रिड टमाटर पैदा हुआ

इंग्लैंड की तरह भारत की जलवायु भी काले टमाटर के लिए भी बेहतर है। इसकी खेती भी लाल टमाटर की तरह की जाती है

इस किस्म के टमाटर की खेती के लिए गरम जलवायु वाल क्षेत्र सही माना जाता है। पौधे ठंडे स्थानों पर विकसित नहीं हो पाते हैं

काले टमाटर में लाल टमाटर के मुकाबले अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसे लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है

अलग रंग और गुण होने के कारण इसकी कीमत बाजार में लाल टमाटर के मुकाबले अधिक है

इन टमाटर में वजन कम करने से लेकर, शुगर लेवेल को कम करना, कोलेस्ट्रॉल घटाने तक में कारगर साबित पाया गया है

यह बाहर से काला और अंदर से लाल होता है। इसको कच्‍चा खाने में न ज्यादा खट्टा है न ज्यादा मीठा, इसका स्वाद नमकीन जैसा है

काले टमाटर की खेती में लाल टमाटर जितना ही खर्च आता है। काले टमाटर की खेती में सिर्फ बीज का पैसा अधिक लगता है

काले टमाटर की खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 4-5 लाख का मुनाफा हो सकता है

काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग के जरिए मुनाफा और बढ़ जाएगा

Maruti Suzuki Invicto: मारुति की सबसे महंगी कार में क्या है खास!
Find out More