Image Credit: Canva

by Roopali Sharma | jun 24,  2025

बड़े ही कमाल का है ये बिज़नेस, जानें दाम और काम का सही तरीका

चेरी टमाटर की खेती बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहीं हैं जिसमे उच्च गुणवत्ता और स्वस्थ पौध उत्पादन के लिए हाईटेक ग्रीनहाउस का उपयोग करते हैं

Image Credit: Canva

चेरी टमाटर अन्य टमाटर की तुलना में छोटे होते हैं और काफी पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं

Image Credit: Canva

आप भी चेरी टमाटर की खेती करके बड़े शहरों में इसकी मार्केटिंग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

Image Credit: Canva

चेरी टमाटर का सलाद बनने के कारण यह सामान्य टमाटर की तुलना में अधिक महंगे होते हैं, शादियों के सीजन में इनकी डिमांड रहती है

Image Credit: Canva

चेरी टमाटर की डिमांड

यदि आपके पास एक अच्छी जगह है तो आप टमाटर उगा कर महीने के लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं

Image Credit: Canva

सितंबर-अक्टूबर में खेती

चेरी टमाटर यह एक बेल पौधा होता है पोली हाउस में पौधों को रस्सी से सहारा देकर स्टॉकिंग की जाती है

Image Credit: Canva

एक बेल पौधा

मई जून तक यह पौधे तुड़वाई देते रहते हैं, हर पौधे 2.5 से 3 किलो तक टमाटर दे सकता है, एक एकड़ में लगभग 250-300 क्विंटल.

Image Credit: Canva

9 महीने तक मुनाफा

बाजार में चेरी टमाटर का मूल्य 150-200 रुपये प्रति किलो है, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है

Image Credit: Canva

चेरी टमाटर का मूल्य

अगर आप चेरी टमाटर की खेती से ज्यादा मुनाफा लेना चाहते हैं, तो लोकल मार्केट की बजाय बड़े शहरों और मेट्रो सिटी में इसको बेचें

Image Credit: Canva

चेरी की मार्केटिंग

ऐसे ही आप भी चेरी टमाटर की खेती का बिज़नेस करके लाखों रूपए कमा सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदे का सौदा हैं

Image Credit: Canva

बढ़ गए है सोने के भाव, ऐसे शुरू कर लें खुद का gold business
Find out More