लहसुन से बढ़ेगा कमाई का स्वाद

लहसुन से बढ़ेगा कमाई का स्वाद

लहसुन से बढ़ेगा कमाई का स्वाद

आप खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं

लहसुन की खेती के जरिए पहली फसल में ही यानी 6 महीने के अन्दर 10 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं

लहसुन एक नकदी फसल है. भारत में इसकी मांग साल भर बनी रहती है, मसाला से लेकर औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

लहसुन की खेती के लिए कई बातों का ध्यान देना जरूरी है

लहसुन की खेती के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना ठीक रहता है

लहसुन की खेती उसकी कलियों से की जाती है, बुआई 10 सेमी की दूरी पर की जाती है. जिससे उसकी गांठ अच्छे से बैठ जाए

इसकी खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन उसी खेत में करना चाहिए जहाँ पानी नहीं रुके

यह फसल करीब 5-6 महीने में अच्छे से तैयार हो जाती है

हाई ब्लड प्रेशर, पेट रोग, पाचन संबंधी समस्या, फेफड़ा संबंधी समस्या, कैंसर, गठिया की बीमारी के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है

लहसुन की कई किस्में हैं, लहसुन एक एकड़ खेत में करीब 50 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है

प्रति किंटल लहसुन से 10,000 से लेकर 21,000 रुपये तक मिल जाते हैं

एक एकड़ में लहसुन की खेती कर किसान 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं

Air India ने लॉन्च किया नया Logo और डिज़ाइन जानिए क्या हैं खास
Find out More