Image Credit: Canva

25000 से कमाए लाखों में इस Superhit Idea से

by Roopali Sharma | FEB 24,  2025

पेन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है. गांव हो या फिर  शहर, बच्चो से लेकर बड़ों तक हर कोई पेन का इस्तेमाल करता है

Image Credit: Canva

घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि सभी जगहों पर पेन का खूब इस्तेमाल होता है इसलिए इसकी मांग साल भर बनी  रहती है

Image Credit: Canva

यदि आप भी Pen Making Business शुरू करने की सोच रहे है. तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित होगा

Image Credit: Canva

बॉल पेन बनाने का बिजनेस आप घर पर भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है केवल 10×10 स्क्वायर फीट में भी आप इस बिजनेस को शुरू कर  सकते हैं

Image Credit: Canva

 यदि छोटे लेवल पर बिजनेस करना चाहते है. तो शुरुआती समय में मशीन, Raw Material, और अन्य खर्चे को मिलाकर 25 से 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे

Image Credit: Canva

बिजनेस शुरू करने के लिए आप मटेरियल आसपास के Manufacturer से भी खरीद सकते हैं. इसी के साथ आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं

Image Credit: Canva

आप पेन बनाने वाली मशीन को Online & Offline दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं. बड़ी होलसेल की मार्केट में जाकर आप मशीनों को खरीद  सकते हैं

Image Credit: Canva

प्रोडक्ट को दूसरे राज्यों में या फिर Online बेचने के लिए सरकार से GST नंबर लेने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी

Image Credit: Canva

पेन की मार्केटिंग करने के लिए आप Wholesaler & Retailer वालो से संपर्क कर सकते है उन्हे अपने ब्रांड की क्वालिटी के बारे में बता सकते है

Image Credit: Canva

आप महीने में 25 से 30 हजार का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते है. ज्यादा Production करने के लिए मशीनों की संख्या बढ़ा सकते है

Image Credit: Canva

कम लागत में शुरू होने वाले स्मॉल Business Ideas
Find out More