कम पैसे में मोटी कमाई का बिजनेस आइडिया, तुरंत शुरू करें

कम पैसे में मोटी कमाई का बिजनेस आइडिया, तुरंत शुरू करें

कम पैसे में मोटी कमाई का बिजनेस आइडिया, तुरंत शुरू करें

भारत में बढ़ती आबादी को देख बाजार में वस्तुओं की मांग बढ़ती जा रही है

ऐसे में वस्तुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए आप कॉटन बड्स (Cotton Buds) का एक बेहतर बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है

इसमें लागत बेहद कम और मुनाफा ज्यादा होता है. भारत सरकार भी मेड इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है

कॉटन बड्स का बिजनेस आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं. कॉटन बड्स आप मशीन के जरिए बना सकते हैं

कॉन बड्स बनाने के लिए उसकी स्टिक आमतौर पर लकड़ी की बनाई जाती है. यह ईको फ्रेंडली भी होते हैं

लकड़ी से बने स्पिंडल को ले आए. जिसकी लंबाई 5 cm से 7 cm होनी चाहिए

इसके बाद कपास यानी रुई की जरूरत पड़ेगी. जिसे आप स्पिंडल के दोनों सिरों पर लगाएंगे. आपको रूई भी बाजार में कम कीमत में आसानी से मिल जाएगी

आपको एक ऐसा चिपकाने वाला पदार्थ इस्तेमाल करना होगा, जो उसके दोनों सिरों पर लगाया जाए. ताकि उस पर चिपकने वाली रुई मजबूती से चिपक सके

कॉटन बड्स पूरी तरह से तैयार होने के बाद उनके ऊपर सेलूलोज पॉलिमर केमिकल लगा दें. ताकि रुई में स्पोटिंग और फफूंदी ना लगे

इससे रुई के कॉटन बड्स लंबे समय तक टिके रहते हैं और खराब नहीं होते हैं

कॉटन बड्स बनाने के बाद आप मेडिकल स्टोर, अस्पताल, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की दुकानें, ब्यूटी पॉर्लर सेंटर, पेन्टिंग प्रोडक्ट मार्केट में बेच सकते हैं

आजकल मिनी स्टोर, जनरल स्टोर जहां पर बहुत से मेडिकल इक्विपमेंट आदि बिकते हैं. वहां पर भी कॉटन बड्स को बेचा जा सकता है

इस बिजनेस को शुरू करके आप लाखो कमा सकते हैं

रोजाना होगी बंपर कमाई, इसका बिजनेस शुरू करते ही
Find out More