सलाद के साथ जेब को भी बनाती है दमदार ये खेती

सलाद के साथ जेब को भी बनाती है दमदार ये खेती 

सलाद के साथ जेब को भी बनाती है दमदार ये खेती 

आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं

जिस बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं वो है खीरे की खेती का बिजनेस

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे लागत भी कम लगती है और कम समय में मोटी कमाई की जा सकती है

इसकी खासियत यह है कि इसे किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है

इन दिनों खीरे की अच्छी डिमांड है. खीरा के बिना तो सलाद भी अधूरा ही रहता है, यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद रहता है

खीरे की फसल 60 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है खीरे का मौसम तो गर्मी में माना गया है

खीरे की फसल को नदियों और तालाबों के किनारे भी उगाया जा सकता है

उत्तर प्रदेश के एक किसान ने खीरे की खेती का कारोबार शुरू किया उन्होंने सिर्फ 4 महीने में 8 लाख रुपये की कमाई की

मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा सकता है

 खीरों की मांग सालभर रहती है. इसकी वजह ये है कि सलाद के तौर पर भी खीरे का इस्तेमाल खूब होता है

एक दिन में कमा लेंगे करोड़ों, नए साल में शुरू करें ये बिजनेस
Find out More