Taylor Swift ने अरबों का बोनस दिया, Eras Tour से हुईं मालामाल

Taylor Swift ने अरबों का बोनस दिया, Eras Tour से हुईं मालामाल

Taylor Swift ने अरबों का बोनस दिया, Eras Tour से हुईं मालामाल

Taylor Swift के Eras Tour ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस टूर ने अब तक लगभग 1 बिलियन डॉलर के टिकट बेचे

टेलर की टिकट सेल से यूएस टूरिज्म को भी बेहद फायदा पहुंचा है। एरास टूर की वजह से होटल बुकिंग्स में भी इजाफा देखने को मिला

 टूर की कामयाबी को देखते हुए सिंगर ने टिकट बेचने वाले डिपार्टमेंट में काम कर रहे लोगों में 55 मिलियन डॉलर लगभग 4 अरब का बोनस बांटने का फैसला लिया

People Magazine के मुताबिक डांसर्स, टेक्नीशियन, केटरर्स सभी को टेलर स्विफ्ट ने भारी भरकम रकम के चेक सौंपे है

TMZ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी हफ्ते टेलर स्विफ्ट ने Eras Tour के सारे इक्विपमेंट्स को पहुंचाने वाले ट्रकर्स को 100,000 मिलियन डॉलर लगभग 82 लाख रुपए दिए है

इस काम के लिए जहां ट्रकर्स को 5000-10,000 डॉलर (4 लाख -8 लाख रुपए) तक दिए जाते थे, वहीं इस बार उनकी भी बंपर कमाई हुई है

टेलर स्विफ्ट खुद बोनस देने नहीं आ सकीं ऐसे उनके पिता स्कॉट स्विफ्ट ने ट्रकर्स को सरप्राइज दिया और सिंगर के लिखे लेटर्स उनमें बांट दिए

स्कॉट ने स्पीच दी और कहा कि उन्होंने टेलर के साथ बोनस को लेकर बात की थी। उन्हें लगता है कि सभी को बोनस देने का फैसला बिलकुल सही है

 सभी लेटर्स पर एक वैक्स सील भी लगी थी जिस पर टेलर स्विफ्ट का मोनोग्राम बना हुआ था

Taylor Swift का एरास टूर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला म्यूजिक टूर है

जानिये कौन-कौन सी बड़ी कार होने वाली है लॉन्च अगस्त में
Find out More