Image Credit: Canva

Startup शुरू करना चाहते हैं? तो उठाएं सरकार की इन स्कीमों का लाभ

by Roopali Sharma | mar 05,  2025

हर Startup की शुरुआत एक विचार से होती है, लेकिन इस विचार को साकार करने के लिए Leadership और पर्याप्त धन की आवश्यकता होती है

Image Credit: Canva

भारत में Startups के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू  की हैं

Image Credit: Canva

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सरकार ने Startups के लिए कौन सी योजनाएं शुरू की हैं. जो आपके लिए उपयोगी हो सकती हैं

Image Credit: Canva

यह योजना 2015 में शुरू हुई थी. इसमें छोटे बिजनेस को 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. महिलाएं इसे कम ब्याज पर ले सकती हैं

Image Credit: Canva

PMMY

2016 में शुरू हुई इस योजना में SC/ST और महिलाओं को 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिलता है

Image Credit: Canva

Stand Up India Scheme

यह योजना रोजगार बढ़ाने के लिए है. इसमें Manufacturing Sector के लिए 25 लाख रुपए तक और सर्विस सेक्टर के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है

Image Credit: Canva

PMEGP

2016 में Startup इंडिया एक्शन प्लान के तहत शुरू हुई यह योजना मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को बिना गारंटी लोन प्रदान करती है

Image Credit: Canva

Credit Guarantee Fund 

अगर आप Startup शुरू करने की योजना बना रहे हैं या मौजूदा Startup के लिए फंड्स की जरूरत है, तो इन योजनाओं का लाभ उठाएं

Image Credit: Canva

50000 रुपये में शुरू करें ये 9 बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
Find out More