Image Credit: istock

हार्ट डिसीस का पैगाम लेके आये है, महिलाओं में होने वाले ये लक्षण

by Roopali Sharma | SEP 62025

यहां महिलाओं में होने वाले हार्ट अटैक के कुछ 9 सामान्य लक्षण बता रहे है 

Image Credit: istock

साइन में दर्द के साथ साथ महिलाओं में दर्द ऊपरी पीठ, गर्दन या जबड़े में भी महसूस होता है

Image Credit: istock

सीने में दर्द या बेचैनी

बिना किसी खास कारण के सांस फूलना या हांफना हार्ट अटैक का सिम्टम हो सकता है

Image Credit: istock

सांस लेने में प्रोब्लेम

कुछ महिलाओं को हार्ट अटैक से पहले नींद आने में कठिनाई होती है या बार-बार रात में नींद टूटती है

Image Credit: istock

नींद में गड़बड़ी

बिना किसी काम के शरीर से चिपचिपा और ठंडा पसीना आना हार्ट अटैक वार्निंग हो सकता है

Image Credit: istock

ठंडा पसीना

शरीर में कमजोरी फील होना, चक्कर आना, बेहोशी सा फील होना,  हार्ट अटैक का सिम्टम है

Image Credit: istock

कमजोरी या चक्कर

वोमेट, सीने में जलन या कोंस्टीपेशन को नोर्मल मानते है, पर ये भी हार्ट अटक का लक्षण है

Image Credit: istock

पेट की समस्याए

हार्ट अटैक से पहले कई हफ्तों तक बहुत थकान महसूस हो सकती है, भारी काम न करने पर भी

Image Credit: istock

अचानक थकान

जेंट्स में बाय में दर्द होता है , महिलाओं को दाहिने हाथ या दोनों हाथों में भी दर्द फील हो सकता है

Image Credit: istock

एक या दोनों बाजुओं में दर्द

अचानक सिर घूमना, कमजोरी महसूस होना भी हार्ट अटैक का एक लक्षण हो सकता है

Image Credit: istock

सिर घूमना

इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत किसी की मदद लें या इमर्जेन्सी में चिकित्सक से संपर्क करे

Image Credit: istock

ध्यान रखे 

टाइम पर हार्ट प्रोब्लम पकड़ने के लिए ज़रूरी है ये मेडिकल टेस्ट
Find out More