Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 5,  2025

खर्राटे होंगे दूर नींद आएगी भरपूर, सिर्फ एक मसाले से!

यदि आप खर्राटे की समस्या से परेशान है तो इसे दूर करने के लिए आप ये उपाय कर सकते है.

Image Credit: istock

खर्राटे की समस्या

अदरक का एंटीओक्सीडेंट गुण शरीर को स्वस्थ रखने और सांस की बीमारी को रोकने में मदद करता हैं.

Image Credit: istock

अदरक

हेल्दी डाइजेशन भी खर्राटों के लिए फायदेमंद हो सकता है, और अदरक डाइजेशन में हेल्पफुल है.

Image Credit: istock

डाइजेशन में सुधार

अदरक में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो सांस नली की सूजन को कम करते हैं.

Image Credit: istock

सूजन कम करे

अदरक का सेवन गले और सांस की मसल्स को आराम देता है, जिससे खर्राटे कम होते हैं.

Image Credit: istock

मसल्स को आराम दे

अदरक मसल्स को आराम देकर एक शांतिपूर्ण नींद को बढ़ावा देता है.

Image Credit: istock

शांत नींद दे

खर्राटों से जुड़ी थकान को कम करके, अदरक बेहतर नींद में मदद करता है.

Image Credit: istock

थकान कम करे

सोने से पहले गर्म पानी में अदरक की चाय बनाकर पीना फायदेमंद हो सकता है.

Image Credit: istock

अदरक की चाय

अगर नाक में बलगम जमा है, तो अदरक और इलायची को गर्म पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर पिएं.

Image Credit: istock

अदरक और इलायची का काढ़ा

अदरक को सुरक्षित माना जाता है, लेकिन बड़ी मात्रा में सेवन से पहले चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें.

Image Credit: istock

सावधानी 

टाइम पर हार्ट प्रोब्लम पकड़ने के लिए ज़रूरी है ये मेडिकल टेस्ट
Find out More