Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

बिना ऑपरेशन निकाले किडनी स्टोन, पानी पीने के इस तरीके से

किडनी स्टोन को नेचुरली बाहर निकालने के लिए, पानी की जरुरत आपके बोडी के वजन और लाइफस्टाइल जैसे कई फैक्टर पर डिपेंड करती है.

Image Credit: google

डेली 2.5 से 3 लीटर पानी पीने से यूरिन पतला रहता है, जिससे पथरी बनने के चांस कम होते है.

Image Credit: google

पानी की जरुरत

आपके यूरिन का कलर हल्का पीला होना चाहिए, अगर यह गहरा पीला है तो पानी पीने की ज़रूरत है.

Image Credit: google

यूरिन कलर पर ध्यान दें

एक ही बार में बहुत सारा पानी पीने के बजाय, इसे दिन भर में थोड़े- थोड़े टाइम में पिएं.

Image Credit: google

थोड़े- थोड़े टाइम में

पानी में ताज़ा नींबू का रस मिलाने से साइट्रेट की मात्रा बढ़ जाती है, और स्टोन बनने से रोकने में मदद मिलती है.

Image Credit: google

नींबू पानी पिएं

यदि एनवायरनमेंट ज्यादा गरम है या आप एक्सरसाइज कर रहे है तो डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ज्यादा पानी पिएं.

Image Credit: google

एक्सरसाइज में ज्यादा पानी

पानी पीने का यह तरीका 4 मिलीमीटर जैसे छोटे स्टोन को बाहर निकालने में ज्यादा असरदार होता है.

Image Credit: google

छोटे स्टोन में ज्यादा असर

अगर आपको बहुत ज़्यादा पानी पीने की आदत नहीं है, तो धीरे-धीरे पानी बढ़ाएं.

Image Credit: google

धीरे-धीरे पानी बढ़ाएं

ध्यान रखें कि कोई भी बदलाव करने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह लें.

Image Credit: google

चिकित्सक से सलाह लें

तांबे के बर्तन में पानी पीने के चमत्कारी फायदे और जरूरी सावधानियां
Find out More