Image Credit: pexels

by Roopali Sharma | jul  26,  2025

सुबह होने वाले ये लक्षण बताते है कि नजदीक है हार्ट अटैक!

यह दिल के दौरे का एक सामान्य लक्षण है, जो छाती में दबाव, जकड़न या दर्द के रूप में महसूस हो सकता है.

Image Credit: pexels

सीने में दर्द

यह दिल की बीमारी का एक और सामान्य लक्षण है, जो आराम करते समय या फिजिकल एक्टिविटी के दौरान हो सकता है.

Image Credit: pexels

सांस लेने में तकलीफ

यह दिल की बीमारी का एक संकेत हो सकता है, खासकर यदि यह बेहोशी के साथ हो.

Image Credit: pexels

चक्कर आना

यह दिल की बीमारी का एक गंभीर लक्षण है, जो हृदय द्वारा सही तरीके से ब्लड पंप न कर पाने के कारण हो सकता है.

Image Credit: pexels

बेहोशी

बिना किसी कारण के पसीना आना, खासकर यदि यह ठंडा पसीना हो, तो यह दिल के दौरे का एक संकेत हो सकता है.

Image Credit: pexels

पसीना आना

अत्यधिक थकान, खासकर यदि यह सामान्य से अधिक हो, तो यह हृदय की समस्याओं का संकेत हो सकता है.

Image Credit: pexels

थकान

अनियमित दिल की धड़कन, जिसे अतालता भी कहा जाता है, दिल की बीमारी का एक लक्षण हो सकता है.

Image Credit: pexels

अनियमित दिल की धड़कन

यह दर्द दिल के दौरे का एक atypical लक्षण हो सकता है, खासकर महिलाओं में.

Image Credit: pexels

जबड़े या गर्दन में दर्द

यह लक्षण दिल के दौरे या अन्य हृदय रोगों के साथ हो सकता है.

Image Credit: pexels

मतली या उल्टी

यह हार्ट के फेल होने का एक संकेत हो सकता है, खासकर यदि यह दोनों पैरों में हो.

Image Credit: pexels

पैरों या टखनों में सूजन

ये लक्षण हमेशा दिल की बीमारी का संकेत नहीं देते हैं, लेकिन यदि आपको एक से ज़्यादा लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

Image Credit: pexels

ध्यान दें

घुटनों में कट-कट की आवाज आए तो क्या करें? अपनाएं ये उपाय
Find out More