लिपस्टिक के रंग को कभी न पड़ने दे फीका, इन 5 टिप्स की मदद से..
by Roopali Sharma | jun 18, 2025
Image Credit: Google
हर महिला चाहती है कि उसकी लिपस्टिक पूरे दिन स्मज न हो, लेकिन गर्मी, खाना या पसीना लिपस्टिक को जल्दी हटा सकता है
Image Credit: Google
ऐसे में कुछ आसान और स्मार्ट ब्यूटी ट्रिक्स अपनाकर आप अपनी लिपस्टिक को घंटों तक टिकाए रख सकती हैं
Image Credit: Google
लिप लाइनर का उपयोग करने से लिपस्टिक फैलती नहीं है और होंठों का आकार भी सही रहता है
Lipliner & Concealer
Image Credit: Google
फैलने के बाद, लिपस्टिक के ऊपर हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. इससे लिपस्टिक सेट हो जाएगी और फैलने की संभावना कम हो जाएगी
Use of Powder
Image Credit: Google
लिपस्टिक लगाने से पहले, होंठ में आउट लाइनर जरूर लगाएं, ये लिप्सटीक को होंठ से बाहर नहीं लगने देता
Apply Outliner
Image Credit: Google
मेकअप के सेट होने के बाद एक फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह लिपस्टिक को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करेगा
Use Fixing Spray
Image Credit: Google
फैलने के तुरंत बाद, एक साफ टिश्यू पेपर या कॉटन पैड से धीरे से दाग को थपथपाएं. इससे Extra लिक्विड को सोख लिया जाएगा
Use of Tissue Paper
Image Credit: Google
जब भी होठों पर लिपस्टिक लगाना हो तो पहले होठों को हाइड्रेट रखना जरूरी है. इसके लिए आप रात और दिन में लिप बाम जरूरी लगाएं
Lip Balm
Image Credit: Google
अगर लंबे समय तक घर के बाहर रहती हैं तो कुछ मेकअप ट्रिक्स की मदद से लिपस्टिक लंबे समय तक होठों पर टिका सकती हैं
Image Credit: Google
बेहद अजीब हैं इन भोजपुरी फिल्मों के नाम!
Find out More