Image Credit: Canva
क्या
Meditation
करने से गुस्सा कंट्रोल में रहता है? जानिए
by Roopali Sharma | JAN 28, 2025
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और गुस्सा एक आम समस्या बन गई है. ऐसे में तनाव और चिंता दिमाग पर हावी होने लगती है
Image Credit: Canva
लेकिन क्या मेडिटेशन के जरिए गुस्से पर काबू पाया जा सकता है? आइए साइकोलॉजिस्ट डॉ. से जानते हैं इस सवाल का जवाब
Image Credit: Canva
जब हम गुस्से में होते हैं, तो हमारी सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है. दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं और हम बिना सोचे-समझे रिएक्ट
करते हैं
Image Credit: Canva
मेडिटेशन का अभ्यास करने से आप अपनी भावनाओं पर कंट्रोल पाना सीखते हैं. यह आपको शांत रहने और तनाव को कम करने में मदद करता है
Image Credit: Canva
Meditation
अगर गुस्से के दौरान मेडिटेशन किया जाए, तो यह
दिमाग को शांत
कर सकता है. इसका अभ्यास करने से गुस्से को संभालने की क्षमता बढ़ती है
Image Credit: Canva
Calm The Mind
मेडिटेशन करने से आप अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. इससे आपको पता चलता है कि किस तरह से रिएक्ट करना है
Image Credit: Canva
Effect of Meditation
दिनभर के तनाव के कारण हमारा दिमाग शांत नहीं रहता. लेकिन मेडिटेशन के जरिए आप दिमाग को रिलैक्स कर सकते हैं, जिससे नींद भी बेहतर होती है
Image Credit: Canva
Meditation For Sleep
गुस्से में दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. मेडिटेशन से आप रिलैक्स महसूस करते हैं और दिल हेल्दी रहता है
Image Credit: Canva
Beneficial For Heart
बुरी आदतों के लिए मेडिटेशन अगर आप कोई बुरी आदत छोड़ना चाहते हैं, तो मेडिटेशन आपकी भावनाओं को कंट्रोल करने में मदद करता है
Image Credit: Canva
5 रुपये की इस हरी सब्जी से कंट्रोल करें Blood Sugar
Find out More