Image Credit: Canva

डायबिटीज की समस्या ही खत्म हो जाएगी जब खाने लगेंगे ये फूल

by Roopali Sharma | mar 02,  2025

हमारे आसपास ऐसे हजारों पेड़ पौधे मौजूद हैं जिनका उपयोग दवाओं के निर्माण  में होता है. आयुर्वेद में ऐसे पौधों को बहुत महत्व दिया जाता है

Image Credit: Canva

इन्हीं में से एक है पलाश का पौधा. जिस पर गर्मियों में बेहद  खूबसूरत फूल लगते हैं. आमतौर पर लोग के इन फूलों को टेसू के फूल भी कहते  हैं

Image Credit: Canva

यह फूल हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. आयुर्वेद में भी इन फूलों को एक औषधीय फूल के रूप में जाना जाता है

Image Credit: Canva

पलाश का पौधा पूरे भारत में पाया जाता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. डायबिटीज एक साइलेंट किलर बीमारी है

Image Credit: Canva

डायबिटीज एक Metabolic Disorders है. यह शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देता है. इसे आप आयुर्वेदिक दवाओं से काफी हद कंट्रोल कर सकते है

Image Credit: Canva

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पलाश के फूलों में Anti-Hyperglycemic गुण पाए जाते हैं, तो तेजी से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में असरदार हैं

Image Credit: Canva

खून को साफ करने के लिए पलाश की छाल बड़े काम आती है. यह खून को अंदर से साफ करती है. जिससे शुगर लेवल Automatic Glucometer से चेक सकते हैं

Image Credit: Canva

पलाश के फूलों और पत्तों से घर पर ही पाउडर बना सकते हैं. आप चाहें तो इसका काढ़ा भी बना सकते हैं

Image Credit: Canva

काढ़ा बनाने के लिए पानी उबालें और उसमें पलाश के फूल डालें. इस पानी को रात भर के लिए रख दें. सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पिएं

Image Credit: Canva

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं

Image Credit: Canva

Diabetes Patients हफ्ते में एक बार जरूर खाएं ये कांटेदार सब्जी!
Find out More