Image Credit: Canva

बिना वर्कआउट के घटाएं 21 दिनों में Weight!

by Roopali Sharma | DEC 12,  2024

मोटापा इन दिनों देश दुनिया में महामारी की तरह बढ़ रहा है. वजन बढ़ने से लोगों को सेहत से जुड़ी कई परेशानियां होने  लगती हैं

Image Credit: Canva

अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो सिर्फ 21 दिन तक आप इस नाइट रूटीन को फ़ॉलो करें. इससे आपका वजन तेजी से कम होने लगेगा

Image Credit: Canva

रात के खाने में ताजा हरी सब्जियों का सैलेड शामिल करें. ये कम कैलोरी और फाइबर से भरपूर होती हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है

Image Credit: Canva

Green Vegetable Salad

रात में एक कटोरी दही खाने से पेट हल्का रहता है. इसमें मौजूद Protein & Probiotics शरीर के मेटाबॉलिज्म को बेहतर  बनाते हैं

Image Credit: Canva

Eat Yogurt

रात के खाने में मूंग दाल का सूप पीना न केवल हल्का होता है बल्कि इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. इससे वजन कम करना आसान हो जाता है

Image Credit: Canva

Moong Dal Soup

रात में हल्का और कम मसाले वाला खाना खाएं. तला-भुना और भारी भोजन पाचन को करता है और वजन बढ़ाता है

Image Credit: Canva

Avoid Fried Foods

सोने से पहले एक कप ग्रीन टी पीने से शरीर का Metabolism तेज होता है और फैट कम  होता है

Image Credit: Canva

Green Tea

रात का खाना सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले खा लें. यह पाचन को बेहतर बनाता है और वजन घटाने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Dinner Timings

रात में पानी की पर्याप्त मात्रा लें. यह शरीर को डिटॉक्स करता है और वजन घटाने में सहायता करता है

Image Credit: Canva

Drink Enough Water

अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो 21 दिन तक इस रूटीन को फॉलो करें. इससे आपका वजन तेजी से कम होगा

Image Credit: Canva

 1 महीने पीकर देखें, इस मसाले का पानी और करें 8 बीमारियों की दूरी
Find out More