by Roopali Sharma | SEP 14, 2024
सूरज की तेज किरणें आपके चेहरे को जला देती हैं, जिसके कारण चेहरा फीका और काला पड़ जाता है. धूप से चेहरे की नमी भी खत्म हो जाती है
चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी त्वचा निखरी और चमकदार नजर आएगी
आज इस स्टोरी में हम आपको इंस्टैंट ग्लो के लिए 5 फेस पैक बनाने और लगाने और तरीका बता रहे हैं
स्ट्रॉबेरी को मैश करें और उनमें 1 चम्मच दही, शहद, 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनटों के बाद ठंडे पानी से धोएं
चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए आप पपीते और दूध का फेस पैक लगा सकते हैं. ये फेस पैक पिंपल्स, पिगमेंटेशन और फाइन लाइन्स आदि समस्याओं को दूर करता है
इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए आप कॉफी और शहद का फेस पैक भी लगा सकते हैं. ये होममेड फेस पैक नेचुरल एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. एलोवेरा फेस पैक चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है
इंस्टैंट ग्लो और फ्रेशनेस के लिए आप चंदन पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन काफी मुलायम और निखरी हुई नजर आएगी
इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए आप भी इन होममेड फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें