फेशियल कोई भी करवाएं पर मास्क होममेड ही लगाएं!

by Roopali Sharma | SEP 14, 2024

सूरज की तेज किरणें आपके चेहरे को जला देती हैं, जिसके कारण चेहरा फीका और काला पड़ जाता है. धूप से चेहरे की नमी भी खत्म हो जाती है

चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी त्वचा निखरी और चमकदार नजर आएगी

आज इस स्टोरी में हम आपको इंस्टैंट ग्लो के लिए 5 फेस पैक बनाने और लगाने और तरीका बता रहे हैं

स्ट्रॉबेरी को मैश करें और उनमें 1 चम्मच दही, शहद, 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनटों के बाद ठंडे पानी से धोएं

Strawberry Face Mask

  चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए आप पपीते और दूध का फेस पैक लगा सकते हैं. ये फेस पैक पिंपल्स, पिगमेंटेशन और फाइन लाइन्स आदि समस्याओं को दूर करता है

Papaya & Milk Face Pack

इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए आप कॉफी और शहद का फेस पैक भी लगा सकते हैं.  ये होममेड फेस पैक  नेचुरल एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है 

Coffee & Honey Face 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. एलोवेरा फेस पैक चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है

Aloe Vera Face Pack

इंस्टैंट ग्लो और फ्रेशनेस के लिए आप चंदन पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक लगा सकते हैं.  इससे आपकी स्किन काफी मुलायम और निखरी हुई नजर आएगी

Sandalwood Powder & Rose Water

इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए आप भी इन होममेड फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें

रात की छोटी सी ये गलती बढ़ाती है आपका मोटापा!
Find out More