Image Credit: Canva

हर सब्जी का स्वाद बढ़ाएगा घर का बना मैगी मसाला!

by Roopali Sharma | DEC 26,  2024

आज कल  लगभग हर घर में सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए मैगी मसाले का इस्तेमाल किया जाता है

Image Credit: Canva

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें मैगी मसाला का लुभावना स्वाद पसंद है, तो यहाँ एक आसान रेसिपी है जिसे आप घर पर बना सकते हैं

Image Credit: Canva

अब आप भी घर में मौजूद मसालों से चटपटा मैगी मसाला बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाते हैं मैगी मसाला, जानें पूरी विधि

Image Credit: Canva

1 बड़ा चम्मच जीरा, 1 बड़ा चम्मच सौंफ, 2-3 सूखी लाल मिर्च, लौंग, 1-2 काली इलायची, 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच

Image Credit: Canva

Ingredients

इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले मध्यम आंच पर एक पैन गरम करें. इसमें धनिया, जीरा और सौंफ डालकर सूखा भून लें. इसे एक कटोरे में  निकाल लें

Image Credit: Canva

Step: 1

इसके बाद उसी पैन में काली मिर्च, सूखी लाल मिर्च, लौंग और कर्ली इलायची के दाने डालें. इन्हें धीरे-धीरे भूनें, लगातार चलाते रहें, जब तक कि खुशबू न आने लगे

Image Credit: Canva

Step: 2

इन मसालों को एक ट्रे में फैलाकर ठंडा होने दें. अब, सूखे भुने बीजों को बारीक पीसकर पाउडर बना लें, उन्हें बाहर निकाल लें और ठंडा होने दें

Image Credit: Canva

Step: 3

उसी ग्राइंडर में दूसरे बैच के मसालों का बारीक पाउडर बना लें. जब मसाले बारीक पीस जाएं तो उसमें बीज का पाउडर डालें और स्वादानुसार नमक डालें

Image Credit: Canva

Step: 4

घर पर बने मैगी मसाले को एक एयरटाइट कंटेनर में भर लें. इसे ठंडी, सूखी जगह पर सीधे धूप से दूर रखें. यह कई हफ़्तों तक ताज़ा रहेगा

Image Credit: Canva

सिर्फ मैगी ही नहीं बेस्वाद खाने को भी जानदार बना देता है मैगी मसाला. इसके चुटकी भर इस्तेमाल से खाना बेहद स्वादिष्ट लगने लगता है

Image Credit: Canva

इन चीजों को छोड़कर वजन घटना हो सकता है खतरनाक!
Find out More