पकोड़े, पूड़ी तलने के बाद बचे हुए तेल को फेंक देते हैं आप?
by Roopali Sharma | JAN 31, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
घरों में अक्सर पूरी कचोड़ी बनने के बाद कड़ाही में तेल बच ही जाता है कुछ लोगों को समझ नहीं आता कि इसका क्या करना है
Image Credit: Canva
ऐसे में, आइए हम आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका बताते है. यहां आप जान पाएंगे कि बिना कुकिंग में लिए भी यह तेल कितने काम का साबित हो सकता है
Image Credit: Canva
बचे तेल का इस्तेमाल आप जंग हटाने में कर सकते हैं. यह दरवाजों के हुक्स, हैंडल या कीलों पर जमा जंग को हटाने के काम आ सकता है
Use To Remove Rust
Image Credit: Canva
सबसे पहले इस तेल को ठंडा करके किसी डिब्बे में स्टोर कर लें और पराठे बनाने में आप इसका उपयोग कर सकते हैं
Use In Paratha
Image Credit: Canva
यूज किए हुए तेल की मदद से आप अचार भी तैयार कर सकते हैं. ऐसा करने से न तो आपका तेल बर्बाद जाएगा और अचार भी बनकर तैयार हो जाएगा
Tasty Pickle
Image Credit: Canva
इसी के साथ दीपक जलाने में भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको रोशनी भी देगा और तेल की बर्बादी भी नहीं होगी
Burning Lamp
Image Credit: Canva
बचे हुए तेल का इस्तेमाल आप गार्डनिंग में कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन पौधों के पास इस तेल का भरा कटोरा रख देना है. इसकी महक से ही कीड़े दूर भाग जाते हैं
Use In Gardening
Image Credit: Canva
रात को सोने से पहले शरीर की मालिश या तलवों की मालिश में इस तेल का यूज कर सकते हैं. यह थकावट को कम करके आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है
Sole Massage
Image Credit: Canva
खाना बनाने के बाद पैन में बचे तेल का इस्तेमाल आप इन तरीकों से कर सकते हैं और पैसे भी बचा सकते हैं