by Roopali Sharma | OCT 22, 2024
Image Credit: Canva
क्या आप जानते हैं कि नींबू के छिलके भी इसके जूस की तरह ही पौष्टिक और टेस्टी होते हैं
Image Credit: Canva
विटामिन C से भरपूर नींबू के छिलके आपके खाने में स्वाद भर सकते हैं और आपकी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं
Image Credit: Canva
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप इन्हें अपने खाने में शामिल कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं
Image Credit: Canva
पीले छिलके के नीचे मौजूद कड़वे सफ़ेद गूदे से बचने के लिए बारीक कद्दूकस या ज़ेस्टर का इस्तेमाल करें
Image Credit: Canva
नींबू के छिलके का तेल आपके सलाद, पास्ता, ग्रिल्ड सब्जियों या मछली के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है
Image Credit: Canva
कैंडीड नींबू के छिलके नाश्ते के तौर पर या केक, टार्ट या आइसक्रीम जैसी मिठाइयों के लिए गार्निश के तौर पर परफ़ेक्ट होते हैं
Image Credit: Canva
नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर चाय बनाएं. इस चाय में हल्का, खट्टा स्वाद होता है
Image Credit: Canva
स्वाद को संतुलित करने के लिए सूप में नींबू के छिलके डालें. सूप में नींबू के छिलके डालने से पाचन क्रिया बेहतर होती है
Image Credit: Canva
नींबू के छिलकों में मौजूद पेक्टिन भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है और वजन घटाने में मदद करता है
Image Credit: Canva
नींबू के छिलके डाइट में एक पौष्टिक तत्व हो सकते हैं. अगली बार जब आप नींबू का उपयोग करें, तो छिलके को फेंके नहीं
Image Credit: Canva