नींबू से कम गुणकारी नहीं है नींबू का छिलका!

by Roopali Sharma | OCT 22, 2024

Image Credit: Canva

क्या आप जानते हैं कि नींबू के छिलके भी इसके जूस की तरह ही पौष्टिक और टेस्टी होते हैं

Image Credit: Canva

विटामिन C से भरपूर नींबू के छिलके आपके खाने में स्वाद भर सकते हैं और आपकी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं

Image Credit: Canva

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप इन्हें अपने खाने में शामिल कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं

Image Credit: Canva

पीले छिलके के नीचे मौजूद कड़वे सफ़ेद गूदे से बचने के लिए बारीक कद्दूकस या ज़ेस्टर का इस्तेमाल करें

Baking

Image Credit: Canva

नींबू के छिलके का तेल आपके सलाद, पास्ता, ग्रिल्ड सब्जियों या मछली के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है

Lemon Oil

Image Credit: Canva

कैंडीड नींबू के छिलके नाश्ते के तौर पर या केक, टार्ट या आइसक्रीम जैसी मिठाइयों के लिए गार्निश के तौर पर परफ़ेक्ट होते हैं

Make Candies

Image Credit: Canva

नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर चाय बनाएं. इस चाय में हल्का, खट्टा स्वाद होता है

Lemon Peel Tea

Image Credit: Canva

स्वाद को संतुलित करने के लिए सूप में नींबू के छिलके डालें. सूप में नींबू के छिलके डालने से पाचन क्रिया बेहतर होती है

Lemon Peel in Soup

Image Credit: Canva

नींबू के छिलकों में मौजूद पेक्टिन भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है और वजन घटाने में मदद करता है

Image Credit: Canva

नींबू के छिलके डाइट में एक पौष्टिक तत्व हो सकते हैं. अगली बार जब आप नींबू का उपयोग करें, तो छिलके को फेंके नहीं

Image Credit: Canva

नॉर्मल Blood Sugar Level क्या है? जानिए
Find out More