टमाटर से बने इन 5 हेयर मास्क से पाएं खूबसूरत और शाइनी बाल!

by Roopali Sharma | JAN O6, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

पोषण और लाइफस्टाइल का प्रभाव आपको बालों पर भी देखने को मिलता है. बालों की देखभाल पर ध्यान न देने की वजह से बालों में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं

Image Credit: Canva

टमाटर में मौजूद Antioxidants स्कैल्प की गहराई से सफाई करते हैं और  बैक्टीरिया व गंदगी को हटाते हैं. इससे स्कैल्प में ताजगी बनी रहती है

Clean Your Scalp

Image Credit: Canva

टमाटर में मौजूद विटामिन c C बालों में चमक लाने में सहायक होता है. यह बालों को रिपेयर करता है और उन्हें हेल्दी और शाइनिंग बनाता है

Increase Shine In Hair

Image Credit: Canva

टमाटर में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो  बालों के रोम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और बालों के झड़ने को कम करते हैं

Reduce Hair Fall

Image Credit: Canva

टमाटर का एसिडिक नेचर स्कैल्प के PH लेवल को बैलेंस करता है, जिससे डैंड्रफ कम होता है

Anti Dandruff Property

Image Credit: Canva

स्कैल्प कंडीशनर बनाने के लिए टमाटर के रस को एलोवेरा जेल को मिलाएं. इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं 

Hair Conditioner

Image Credit: Canva

टमाटर का मास्क बनाने के लिए टमाटर के पल्प में आधा चम्मच शहद मिलाएं. इस मास्क को बालों पर 20 से 30 मिनट तक लगा सकते हैं

Hair Mask

Image Credit: Canva

इसे बनाने के लिए आप टमाटर को मैश करके उसमें करीब एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसे बालों पर लगाएं.  इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें

Hair Pack

Image Credit: Canva

टमाटर का नियमित उपयोग बालों को प्राकृतिक पोषण प्रदान करता है और कई तरह  की समस्याओं से छुटकारा  दिलाता है

Vitamin-C Serum के इस्तेमाल से पहले जान लें जरूरी बातें!
Find out More