इस अंग में दर्द हुआ तो समझिए किडनी की बीमारी है!

इस अंग में दर्द हुआ तो समझिए किडनी की बीमारी है!

किडनी शरीर का बेहद अहम ऑर्गन है। बिना इसके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है

हमारे शरीर में दो किडनियां होती है जो हमारे शरीर में छननी की तरह से काम करता है।

किडनी में समस्या आने पर कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

किडनी अगर बेहतर तरीके से काम नहीं कर पा रही है तो इससे कई तरह के संकेत मिलते हैं। जिन्हें समझना बेहद जरूरी है

स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी किडनी का होना बहुत जरूरी होता है

 व्यक्ति की किडनी खराब होने लगती है, तो उससे सीने में दर्द की शिकायत होने लगती है

किडनी शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में असमर्थ रहती है, तो इससे पीठ में दर्द की समस्या हो जाती है

 सूखी और खुजली वाली त्वचा किडनी की बीमारी के उन्नत होने का संकेत हो सकती है

किडनी  की बीमारी का सामान्य लक्षण है शुरुआत में थकावट का होना। जैसे-जैसे किडनी की खराबी बढती जाती है 

शुगर घटाना है तो ये 10 फल खाइए
Find out More