क्यों देर से सोना है शरीर के लिए नुकसानदायक?
by Roopali Sharma | FEB 13, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
अगर आप देर रात तक जागने के आदी हैं और सोचते हैं कि इससे कोई नुकसान नहीं होता, तो आपको अपनी आदत बदलने की जरूरत है
Image Credit: Canva
हाल ही में हुई एक बड़ी रिसर्च में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. कि देर रात 1 बजे के बाद सोने से
Mental & Behavioral Problems
का खतरा बढ़
जाता है
Image Credit: Canva
यह अध्ययन Psychiatry Research जर्नल में प्रकाशित हुआ है, जिसमें स्टैनफोर्ड मेडिसिन के
Researchers
ने 75,000 वयस्कों की नींद की आदतों का विश्लेषण किया
Image Credit: Canva
रिसर्च के मुताबिक, देर रात सोने वालों में डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी मानसिक बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है
Image Credit: Canva
अगर आप रात को देर से सोते हैं, तो
Cortisol & Adrenaline
जैसे तनाव हार्मोन को बढ़ावा मिलता है. इससे चिंता, बेचैनी और तनाव पैदा हो सकती हैं
Image Credit: Canva
आधी रात को सोने से वजन बढ़ने का खतरा रहता है, क्योंकि यह शरीर के नेचुरल Hormonal Balance में समस्या आ सकती है
Image Credit: Canva
आधी रात के बाद सोने से Immune System कमजोर हो सकती है, जिससे शरीर में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है
Image Credit: Canva
अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद अच्छी हो और मेंटल हेल्थ प्रभावित न हो, तो रात में 1 बजे के बाद जागने की आदत
छोड़ दें
Image Credit: Canva
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो रात को देर से सोते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह आदत आपके लिए नुकसानदायक साबित हो
सकती है
उम्र के हिसाब से होना चाहिए आपका वजन, यहां जानिए
Find out More