क्यों खाली पेट घी खाने का ट्रेंड हो रहा है पॉपुलर?

by Roopali Sharma | NOV 04, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

भारतीय घरों में सदियों से घी का इस्तेमाल होता आ रहा है. डॉक्टर से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक सभी घी खाने की सलाह देते हैं

Image Credit: Google

घी में Omega-3, Omega-9, Fatty Acids and Vitamin A, K, E आदि, जो सेहत को अनगिनत फायदे पहुंचाता है

Image Credit: Google

लेकिन अगर खाली पेट घी खाया जाए तो सेहत पर क्या असर पड़ता है, आइए जानते हैं इसके बारे में

Image Credit: Google

अगर आप खाली पेट घी खाते हैं तो वेट लॉस भी होता है. डिटॉक्स के लिए भी घी का सेवन बहुत अच्छा माना जाता है

Weight Loss

Image Credit: Google

देसी घी में Vitamin E & Omega 3 Fatty Acids होता है, जो दिमाग के लिए अच्छा होता है. इससे फोकस करने की क्षमता बढ़ती है

Brain Health

Image Credit: Google

यही नहीं खाली पेट घी खाने से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं. देसी घी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है

Strong Bones

Image Credit: Google

अगर आप भी चमकती त्वचा पाना चाहते हैं, तो घी मददगार साबित हो सकता है. घी में Fatty Acids पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए काफी जरूरी होते हैं

Glowing Skin

Image Credit: Google

घी में मौजूद Fatty Acids बालों की Natural Conditioning करते हैं. इसलिए सुबह खाली पेट घी खाने से बालों में चमक आती है 

Beneficial For Hair

Image Credit: Google

Omega-3 Fatty Acids आंखों की ड्राईनेस और थकान से लड़ता है और Eye Sight संबंधी समस्याओं को कम करने में सहायता करता है

Eye Health

Image Credit: Google

इसमें मौजूद Anti-Inflammatory Properties सूजन कम करने में मदद करते हैं, जिसकी वजह से भी जोड़ों का दर्द कम होता है

Joint Pain Relief

Image Credit: Google

घी को दिल के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.  हेल्दी फैट्स मौजूद होने की वजह से यह गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ाता है

Beneficial For Heart

Image Credit: Google

अगर आप लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो खाली पेट घी खाने से पहले डॉक्टर से सलाह  जरूर लें

साधारण नमक को करें सेंधा नमक से रिप्लेस!
Find out More