Chewing Gum खाने की पड़ गई है आदत तो फौरन इसे छोड़े!

by Roopali Sharma | FEB 18,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

च्युइंग गम चबाना कई लोगों की आदत बन जाती है. और कभी-कभी वे एक साथ बहुत सारी च्युइंग गम चबा लेते हैं

Image Credit: Canva

च्युइंग गम चबाने के कई फायदे हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके नुकसानों के बारे में  जानते हैं

Image Credit: Canva

अगर आप हद से ज्यादा च्युइंग गम चबाते हैं तो इससे आपके पेट को काफी नुकसान होता है इससे जलन और गैस की समस्या हो सकती है

Stomach Problems

Image Credit: Canva

चुइंगम के कारण दांतों में कैविटी हो सकती है. चीनी दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचाती है, जिससे दांत कमजोर हो  सकते हैं

Weak Teeth

Image Credit: Canva

 बहुत ज्यादा चुइंगम चबाने से Temporomandibular Joint Disorder हो सकता है, जिससे जबड़े, कान और सिर में दर्द की समस्या बढ़ सकती है

Joint Disorder

Image Credit: Canva

ज्यादा चुइंगम चबाने से माइग्रेन का खतरा भी बढ़ सकता है. यह सिरदर्द को ट्रिगर कर सकता है, जिससे माइग्रेन की समस्या और बढ़ सकती है

Migraine Problem

Image Credit: Canva

कुछ लोग चुइंगम चबाकर जंक फूड्स खाने की इच्छा की कम करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, यह खाने की क्रेविंग्स बढ़ा सकता है

Food Cravings

Image Credit: Canva

  जब Chewing Gum लंबे समय तक चबाया जाता है, जिससे जबड़ा और सिर में दर्द हो सकता है

Jaw & Head Pain

Image Credit: Canva

चुइंगम में मौजूद Artificial Sweeteners भी पेट के लिए हानिकारक हो सकते हैं.  ये आंतों में सूजन की समस्या पैदा कर सकते हैं

Artificial Sweeteners

Image Credit: Canva

चुइंगम चबाने से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इसे सीमित मात्रा में ही सेवन करें और दांतों की सफाई का ध्यान रखें

Precautions

 Strong Muscles के लिए बनाए घर का बना Protein Powder 
Find out More