बच्चे की सूखी खांसी को दूर करने के लिए आज़माएं ये 7 घरेलू उपाय

by Roopali Sharma | FEB 13,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

सूंखी खांसी होने पर बच्चा खांसते-खांसते परेशान हो जाता है और वह बच्चा ठीक से कुछ खाता-पीता भी नहीं है और वह कमजोर भी हो जाता है

Image Credit: Canva

ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बच्चे की इस तकलीफ को दूर करने में कमाल का असर दिखा सकते हैं. इन नुस्खों को अपनाना आसान है और इनका असर भी तेजी से होता है

Image Credit: Canva

एक साल से बड़े बच्चे को एक चम्मच शहद खिलाने पर फायदा मिलेगा. इससे सूखी खांसी से गले में हुई खराश भी दूर हो जाएगी

Honey

Image Credit: Canva

अगर बच्चा गर्म पानी से गरारा करने लायक बड़ा है तो उसे नमक वाले गर्म पानी से गरारा करवाएं. इससे गले को आराम महसूस होगा

Gargle With warm water

Image Credit: Canva

बच्चे की छाती पर विक्स लगाने पर भी फायदा मिलता है. विक्स को छाती पर मलें और बच्चो को सोने के लिए कहें. इससे सूखी खांसी जल्दी ठीक होगी

Apply Vicks

Image Credit: Canva

सूखी खांसी को दूर करने के लिए बच्चे को हल्दी वाला दूध पिलाया जा सकता है. हल्दी में Anti-Bacterial गुण होते हैं जो बंद नाक को ठीक करते हैं 

Turmeric Milk

Image Credit: Canva

बच्चों में पानी की कमी होने पर भी उन्हें छोटी-छोटी दिक्कतें होती हैं.  बहुत छोटा बच्चा है हो उसे कम से कम 1-2 गिलास पानी दिनभर में जरूर पिलाएं

Water

Image Credit: Canva

बच्चे को आधा कप अनार के जूस में एक चुटकी अदरक का  पाउडर या काली मिर्च डालकर पिलाएं. यह सूखी खांसी में तेजी से असर दिखाता  है

Pomegranate Juice

Image Credit: Canva

ध्यान रखें अगर बच्चों को सूखी खांसी के साथ और कई समस्या हैं, तो डॉक्टर को दिखाकर ही दवाई लें. ये नुस्खें 2 साल से ऊपर के बच्चों पर ही आजमाएं

Precautions

Chocolate के एक टुकड़े के हैं कई चमत्कारी फायदे!
Find out More