सीने में दर्द से नहीं, आंख से पहचानें Heart Disease

by Roopali Sharma | DEC 27,  2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

हार्ट डिजीज का सबसे बड़ा लक्षण सीने में दर्द है, लेकिन यह बीमारी के काफी गंभीर होने के बाद दिखता है. जिसके साथ हार्ट अटैक भी आ सकता है

Image Credit: Canva

आज हम आपको आँखों पर नजर आने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं. आइए, जानते हैं

Image Credit: Canva

हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की वजह से आंखों के ब्लड वेसल्स के डैमेज होने का खतरा रहता है. जिसकी वजह से आंखों से धुंधला दिखने लगता है

Blurred Vision

Image Credit: Canva

कुछ लोगों में हृदय रोग के कारण रेटिना को नुकसान पहुंचने लगता है. ऐसे लोगों में रेटिना सूखने लगता है और आंखों की रोशनी जाने का खतरा रहता है

Shrinkage Of Retina

Image Credit: Canva

आँखों में दर्द होना दिल के दौरे का संकेत हो सकता है.  जब Blood Vessels में ब्लड फ्लो कम हो जाता है, तो आँखों में दर्द होने लगता है

Painful Eyes

Image Credit: Canva

हार्ट डिजीज होने पर आंखों में मोतियाबिंद भी हो सकता है. यही कारण है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वालों में हार्ट अटैक की आशंका ज्यादा रहती है

Cataracts

Image Credit: Canva

हार्ट अटैक से पहले आंखों में पीलापन बढ़ जाता है.  इस स्थिति में आपकी Eyelid के पास पीले रंग की प्लैक चढ़ जाती है

Yellow Eyes

Image Credit: Canva

 रोजना एक्सरसाइज करें. खान-पान को हेल्दी बनाएं. जब भी दिल से संबंधित कुछ संकेत दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

 Pilates Exercises जो हो सकती है घर पर भी!
Find out More