लंबी उम्र पाए इस छोटे से फार्मूला के साथ

by Roopali Sharma | FEB 28,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

पुराने ज़माने के लोग 100 साल से भी ज़्यादा जीते थे. लंबी उम्र जीने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी Lifestyle और खान-पान का ध्यान रखें

Image Credit: Canva

अगर पुराने लोगों की दिनचर्या को फॉलो किया जाए तो कोई भी बिना किसी बीमारी के सौ साल तक जिंदा रह सकते हैं. आइए जानते हैं कि सौ साल तक जीने के लिए क्या करना होगा

Image Credit: Canva

एक्सरसाइज करने से शरीर हेल्दी बना रहता है. रोजाना 30 मिनट तक वर्कऑउट करने से Mental Strength बढ़ता है. इसके अलावा उम्र में भी वृद्धि होती है

Exercise

Image Credit: Canva

अगर लंबा और हेल्दी जीवन जीना चाहते हैं. हेल्दी और बैलेंस फूड का सेवन कीजिए.  जितनी आपको भूख है, उससे आप 20 से 30% तक कम खाएं 

Healthy & Balanced Food

Image Credit: Canva

कोशिश करें कि आपके भोजन का आधा हिस्सा सीजनल फल से भरा हो. खट्टे-मीठे फल हेल्दी लाइफ के लिए बहुत  फायदेमंद है

Seasonal Fresh Fruit

Image Credit: Canva

अगर आप आज से भी चीनी बंद कर देंगे तो उससे आपकी हर दिन आयु बढ़ जाएगी.  किसी भी हाल में एक दिन में 20 ग्राम से ज्यादा चीनी न खाएं

Avoid Sugar

Image Credit: Canva

कई रिसर्च में पाया गया है कि मीट आयु को घटाता है. इसलिए इसका कम से कम सेवन करें. खासकर रेड मीट तो न ही खाएं तो अच्छा होगा

Avoid Red Meat

Image Credit: Canva

यदि आप एक दिन में 5-10 सिगरेट फूंक लेते हैं तो ये आदत आपकी उम्र को घटा सकती है.  आप लंबा जीवन जीना चाहते हैं तो धूम्रपान  का सेवन बंद कर दें

Stop Smoking

Image Credit: Canva

पर्याप्त नींद न लेने से शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. आपको लंबी आयु के लिए 7 से 9 घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए

Sufficient Sleep

मिनटों में दूर हो जाएगा सिरदर्द, बस इसे एक बार पीकर देंखे 
Find out More