ये Symptoms बताते हैं कि हो चुके हैं Pre-Diabetic

by Roopali Sharma | DEC 28,  2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

Diabetes बीमारी को होने से पहले ही इसके लक्षणों को पहचान कर रोकने की कोशिश कर सकते हैं. आइए जानते हैं शुगर के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं

Image Credit: Canva

अगर आपको लग रहा है कि आप पहले से ज्यादा बार बाथरूम जा रहे हैं, तो यह प्री-डायबिटीज का लक्षण हो सकता है

Frequent Urination

Image Credit: Canva

यदि आपका वजन बढ़ रहा है, खासकर पेट के आसपास, तो यह प्री-डायबिटीज़ का एक चेतावनी संकेत हो सकता है

Weight Gain

Image Credit: Canva

शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारम बार-बार इंफेक्शन होने लगता है, खासकर यीस्ट या स्किन का इंफ्केशन होने का खतरा बढ़ जाता है

Skin Infection

Image Credit: Canva

डायबिटीज होने से पहले आपके शरीर में इंसुलिन हार्मोन में बदलाव होने के कारण आपको मीठा खाने की क्रेविंग बढ़  सकती है

Craving

Image Credit: Canva

यदि आप बार-बार थकान और कमजोरी महसूस करते हैं, तो यह प्री-डायबिटीज़ का एक चेतावनी संकेत हो सकता है

Fatigue & Weakness

Image Credit: Canva

ब्लड शुगर के लेवल में परिवर्तन  से आपकी आंखों के लेंस को प्रभावित कर सकता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो सकती है

Blurred Vision

Image Credit: Canva

अगर आप अपने शरीर में इन लक्षणों का अनुभव करें, तो इन्हें नजरअंदाज करने के स्थान पर डॉक्टर से संपर्क करें 

  नमक न खाना भी आपको रख सकता हैं बीमारियों से दूर!
Find out More