बिना Facials कैसे पहचाने स्क्रीन की जरूरत?

by Roopali Sharma | FEB 15,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

महिलाएं त्वचा की रंगत निखारने के लिए पार्लर में कई तरह के Treatments लेती हैं. Cleanup & Facial स्किन केयर का हिस्सा है

Image Credit: Canva

कुछ लोग फेशियल कराते हैं तो कुछ क्लीनअप करवाकर काम चलाते हैं. दोनों से ही चेहरे पर एक जैसा ही ग्लो रहता है

Image Credit: Canva

 Facials & Cleanups अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं, चलिए आज आपको बताते हैं फेशियल और क्लीनअप में क्या अंतर हैं और फायदे क्या हैं

Image Credit: Canva

फेशियल में चेहरे को क्लीन, स्क्रब, स्टीम, मसाज किया जाता है और फिर फेस पैक लगाया जाता है

Facials

Image Credit: Canva

क्लीनअप में क्लींजिंग, स्क्रब, स्टीम, मसाज का प्रोसेस सेम ही रहता है लेकिन इसमें मसाज बस 10 मिनट की किया जाता है. फिर पैक लगाया जाता है

Cleanup

Image Credit: Canva

फेशियल में मसाज और स्टीम करने का टाइम ज्यादा रहता है, जबकि क्लीनअप में समय कम होता है

Time

Image Credit: Canva

क्लीनअप को हफ्ते में 2 बार कराया जा सकता है लेकिन फेशियल महीने में 1 बार ही करा सकते हैं

How Often

Image Credit: Canva

फेशियल कराने से त्वचा डीप क्लीन हो जाती है.  अगर आपको एक्ने, कील-मुंहासे की समस्या है, तो फेशियल कराएं

Deep Cleaning

Image Credit: Canva

स्किन ऑयली है और किसी फंक्शन में जाना है तो फेशियल ही कराएं. इससे चेहरे का अतिरिक्त तेल सूख जाता है

Oily Skin

Image Credit: Canva

त्वचा पर कोई समस्या नहीं है, सिर्फ साफ करनी है तो क्लीनअप करवा सकती हैं. इससे डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं

Face Complexion

भूलकर भी इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए जरूरत से ज्यादा चुकंदर
Find out More