एसिडिटी का पेन समझ के कहीं है Heart Attack का पेन तो नहीं?
by Roopali Sharma | FEB 19, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
आजकल के खराब खानपान और बिगड़ते Overall Lifestyle ने हमें ढेरों बीमारियां मुफ्त दी हैं. हालात ये हैं कि आज हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी काफी कॉमन होती जा रही हैं
Image Credit: Canva
अगर Heart Attack के बाद सही इलाज मिल जाए तो जान बच सकती है. लेकिन कई बार लोगों की कुछ कंफ्यूजन, स्थिति को काफी खराब कर सकती हैं
Image Credit: Canva
हार्ट अटैक आने पर आमतौर पर सीने में बड़ा तेज दर्द उठता है, जिसे लोग अक्सर गैस का दर्द समझकर उतना सीरियस नहीं लेते
Image Credit: Canva
आज हम आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करने का काम करेंगे और जानेंगे कि सीने में उठने वाला गैस का दर्द और Cardiac Pain किस तरह से अलग होता है
Image Credit: Canva
जब भी आपके सीने में दर्द होता है तो इसके साथ आमतौर पर पेट फूलना, डकार आना, जी मिचलाना, पेट में ऐंठन या किसी तरह का दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं
Image Credit: Canva
अगर आपको सीने में दर्द होने के साथ पेट से जुड़े इस तरह के कुछ लक्षण और भी देखने को मिल रहे हैं, तो यह ज्यादातर गैस बनने का ही मामला है
Image Credit: Canva
हार्ट अटैक वाले दर्द में आपको जी मिचलान, घबराहट होना, सांस लेने में तकलीफ होना या काफी पसीना आना; जैसे कई लक्षण महसूस हो सकते हैं
Image Credit: Canva
कई बार ये दर्द बाएं कंधे सहित दोनों हाथों में भी फैल सकता है. इसके अलावा दिल की धड़कन का तेज होना भी इसके संकेत हो सकते हैं
Image Credit: Canva
यदि आपको लगता है कि आपको Heart Attack के लक्षण हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें