Image Credit: Canva
Blood Clot की बीमारी को रखेंगे दूर सुबह के ये ड्रिंक!
by Roopali Sharma | JAN O1, 2025
सर्दियों में सुबह-सुबह कुछ शरीर को गर्म रखने वाली ड्रिंक पीने से शरीर में गर्माहट आती है, जिससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है
Image Credit: Canva
सर्दियों में सुबह के समय कुछ ड्रिंक्स पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं उन ड्रिंक्स के
बारे में
Image Credit: Canva
नींबू चाय का Vitamin C से भरपूर होना सर्दियों में सेहत को बनाए रखने के लिए बेहद फायदेमंद है
Image Credit: Canva
Lemon Tea
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं या मानसिक शांति चाहते हैं, तो ग्रीन टी से बेहतर कोई विकल्प नहीं. सर्दी में ग्रीन टी पीने से गर्माहट भी मिलती है
Image Credit: Canva
Green Tea
गर्म पानी में शहद और सेब का सिरका मिलाकर पीने से न सिर्फ शरीर गर्म होता है बल्कि यह वजन कम करने में भी
मददगार है
Image Credit: Canva
Apple Vinegar Drink
गुड़ और जीरा मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं और बॉडी को गर्म रखते है. ये ठंड में शरीर की स्ट्रेंथ को बनाए रखते हैं
Image Credit: Canva
Jaggery Cumin Water
तुलसी की चाय में
Anti-Bacterial & Anti-Viral
गुण होते हैं, जो सर्दियों में होने वाले संक्रमणों से बचाव में मदद करते हैं
Image Credit: Canva
Tulsi Tea
नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो सर्दियों में होने वाले डिहाइड्रेशन को कम करने में मदद करते हैं
Image Credit: Canva
Coconut Water
लेकिन ध्यान रखें अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या है, तो डॉक्टर से पूछ कर ही इनका सेवन करें
Image Credit: Canva
हेल्थ केयर के लिए नहीं मिलता है टाइम तो अपनाएं ये Tips
Find out More