सावधान! इन 9 फलों के साथ गलती से भी न पियें ये जूस!

by Roopali Sharma | JAN O2, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. सेब, केला, अनार, मौसमी, अंगूर, नींबू ऐसे ही बहुत सारे फल हैं. जिन्हें खाने से सेहत दुरुस्त रहती है

Image Credit: Canva

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फलों को एक साथ खाने से कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं.अगर नहीं तो यहां जानिए

Image Credit: Canva

नींबू के साथ पपीता को मिक्स कर खाने से एनीमिया और हीमोग्लोबिन इम्बैलेंस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.  यह कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक है

Papaya with Lemon

Image Credit: Canva

 इन्हें एक साथ खाने से आपका पाचन तंत्र भ्रमित हो सकता है, जिससे असुविधा हो सकती है. इन फलों का अलग-अलग सेवन करना सबसे अच्छा है

Apple & Orange

Image Credit: Canva

इन दोनों को अगर आप साथ में खाते हैं तो सिरदर्द होने का खतरा रहता है. साथ ही पेट में एसिडिटी और गैस बनने  लगती है

Banana & Guava

Image Credit: Canva

अगर आप फ्रूट चाट में खुबानी खा रहे हैं तो उसमें कभी भी अनार के दाने न डालें.  इन्हें एक साथ खाने से पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं

Apricot & Pomegranate

Image Credit: Canva

स्ट्रॉबेरी और अंगूर दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन जूस के रूप में सेवन करने पर यह कॉम्बिनेशन  गैस पैदा कर सकता है

Strawberries & Grapes

Image Credit: Canva

अनानास में ब्रोमेलैन एंजाइम होता है जो आम के साथ प्रतिक्रिया करके पेट की समस्या पैदा कर सकता है. इससे बेचैनी और मतली हो सकती है

Pineapple & Mango

Image Credit: Canva

अगर आप जूस बनाकर पीते हैं तो गाजर और संतरे को एक साथ कभी ना पियें. इन दोनों को साथ में खाने से किडनी पर बुरा असर पड़ता है

Carrot & Orange

Image Credit: Canva

अगर आप फ्रूट जूस बनाकर पीना चाहते हैं तो हमेशा सही कॉम्बिनेशन के फलों को ही साथ में मिलाएं.  चार से पांच फलों से ज्यादा साथ में ना पियें 

10 मिनट से भी कम समय में बनाएं ये 9 Tiffin Box Snacks
Find out More